iPhone 17 Launch Event 2025 Updates: ऐपल ऑ ड्रॉपिंग इवेंट में आज नई आईफोन 17 सीरीज, नई ऐपल वॉच और एयरपॉड्स को लॉन्च किया जाएगा।
Apple Event 2025, iphone 17 Pro Max Launch Date, Price, Features & AirPods: Apple आज Awe Dropping इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी लेटेस्ट iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max डिवाइस को लॉन्च करेगा। इसके साथ ही कंपनी नए मॉडल iPhone 17 Air से भी पर्दा उठाएगा, जो Plus मॉडल को रिप्लेस करेगा। इस इवेंट में कंपनी iPhone के साथ-साथ Apple Watch 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 भी लाएगा। इसके साथ ही कंपनी AirPods Pro 3 को भी लॉन्च कर सकता है।
Apple लॉन्च करेगा 4 नए iPhone मॉडल
Apple को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone 17 सीरीज के चार नए मॉडल लॉन्च करेगा। इनमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max शामिल होगा। इसके साथ ही ऑल-न्यू iPhone 17 Air भी पेश करेगा, जो अल्ट्रा-थिन के डिजाइन के साथ आता है। नए आईफोन के स्टेंडर्ड और एयर वेरिएंट में A19 चिप और प्रो सीरीज में A19 Pro चिप दिया जाएगा।
iPhone 17 सीरीज की क्या होगी कीमत?
iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले कथित कीमत सामने आई हैं, जो नीचे दी गई हैं।
iPhone 17 – करीब 89,990 रुपये से शुरू
iPhone 17 Pro – करीब 1,24,990 रुपये से शुरू
iPhone 17 Pro Max – करीब 1,64,990 रुपये से शुरू
तीन नई एपल वॉन्च लॉन्च करेगा एपल
Apple आज होने वाले इवेंट में तीन वॉच लॉन्च करेगा। इनमें Apple Watch Series 11, Ultra 3 और अफोर्डेबल Apple Watch SE 3 शामिल हैं। नई वॉच को कंपनी एडवांस फीचर्स के साथ पेश करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Apple Watch Series 11 की कुछ बदलाव और ब्राइट स्क्रीन के साथ लॉन्च करेगा।
AirPods Pro को मिलेगा फिटनेस फीचर
Apple AirPods Pro हेडफोन से कुछ ज्यादा होगा। इसमें कई हेल्थ फीचर मिलेगा। कंपनी के नए आईपॉड प्रो में हार्ट-रेट मॉनीटर मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स वर्कआउट और कैलोरी बर्न फीचर भी यूज कर पाएंगे।
कौन-कौन से सॉफ्टवेयर होंगे लॉन्च
iOS 26 के साथ एपल दूसरे डिवाइसेस के लिए भी सॉफ्टवेयर अपडेट पेश करेगा। कंपनी पहले ही अपने सॉफ्टवेयर अपडेट की लिस्ट जारी कर चुका है। यहां हम आपको इनके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
macOS 26 Tahoe
iPadOS 26
watchOS 26
tvOS 26
visionOS 26