Blue Origin New Shepard Mission: ब्लू ऑरिजिन एक बार फिर 3 अगस्त 2025 की शाम कुछ लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा करवाने वाली है। इस यात्रा में 6 लोग शामिल होंगे, जिनमें से एक भारतीय मूल का शख्स है।
Blue Origin Mission: जेफ बेजोस की एयरोस्पेस और स्पेस टूरिज्म कंपनी ब्लू ऑरिजिन एक बार फिर 3 अगस्त 2025 की शाम अंतरिक्ष यात्रा करवाने वाली है। इस यात्रा में 6 लोग शामिल हैं, जिसमें से एक शख्स भारतीय मूल का नागरिक है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले रियल एस्टेट इन्वेस्टर अरविंदर ‘आर्वी’ सिंह बहल भी अंतरिक्ष की इस यात्रा में शामिल हैं।
NS34 ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड प्रोग्राम
अतंरिक्ष के लिए यह उड़ान 3 अगस्त 2025 को पश्चिमी टेक्सास से लॉन्च होने वाली है, जो NS34 ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का एक हिस्सा है। इसके तहत अबतक कुल 70 लोग अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं। इस प्रोग्राम के तहत लोगों को स्पेस में इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त बॉर्डर और कर्मन लाइन के पार ले जाया जा चुका है। NS34 में इंटरनेशनल क्रू मेंबर्स शामिल हैं. इस यात्रा के जरिए आर्वी बहल अंतरिक्ष यात्रा करने वाले कुछ भारतीय मूल के नागरिकों में से एक बन जाएंगे।
महज 11 मिनट की यात्रा के लिए करोड़ों खर्च
कंपनी का लक्ष्य इंसानों को अंतरिक्ष की सैर कराना है, जिसके लिए कंपनी न्यू शेपर्ड (New Shepard) नामक एक रॉकेट का इस्तेमाल करती है। ये यात्रियों को पृथ्वी और अंतरिक्ष के बीच की कर्मन लाइन (Karman line) के पार ले जाता है। यह यात्रा लगभग 11 मिनट की होती है, जिसमें यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए भारहीनता (zero gravity) का अनुभव होता है।
इस रोमांचकारी यात्रा का खर्च करोड़ों में होता है। ब्लू ऑरिजिन की उड़ान बुकिंग की कीमत अक्सर गुप्त रखी जाती है, हालांकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि ऑर्डर प्रोसेस शुरू करने के लिए 150,000 डॉलर का रिफंडेबल अमाउंड जरूरी होता है। टिकट की अंतिम कीमत प्रक्रिया के बाद तय की जाती है और ज्यादातर गोपनीय ही रहती है। एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि इसकी कीमत 5,00,000 डॉलर प्रति सीट से ज्यादा रही होगी।
कौन हैं आर्वी बहल?
उत्तर प्रदेश स्थित ताजमहल का शहर कहे जाने वाले आगरा में जन्मे आर्वी बहल अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक एक रियल एस्टेट इन्वेस्टर हैं। वह रियल एस्टेट कंपनी बहल प्रॉपर्टीज के चेयरमैन हैं। वह साल 1975 से इस कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्हें रियल एस्टेट इंडस्ट्री में 50 सालों से भी अधिक अनुभव है। उन्होंने वैश्विक यात्राओं के साथ अपना सफल बिजनेस करियर भी बनाया है। बहल नॉर्त और साउथ पोल की भी यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा वह गीजा के पिरामिडों और माउंट एवरेस्ट पर स्काईडाइविंग भी कर चुके हैं। उनके पास प्राइवेट पायलट का लाइसेंस भी है। वे हेलीकॉप्टर भी उड़ा सकते हैं।
अरविंदर सिंह बहल के साथ कौन-कौन शामिल?
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड कार्यक्रम के लिए इस 14वीं मानव उड़ान और 34वें समग्र मिशन में बहल के साथ शामिल होने वालों में तुर्की के व्यवसायी गखान एर्डेम, प्यूर्टो रिकान मौसम विज्ञानी और एमी पुरस्कार विजेता पत्रकार डेबोरा मार्टोरेल, अंग्रेजी परोपकारी लियोनेल पिचफोर्ड, उद्यमी जेडी रसेल (जिन्होंने पहले एनएस-28 पर उड़ान भरी थी), और एचई जस्टिन सन, 2021 में पहली न्यू शेपर्ड सीट के विजेता बोलीदाता हैं।