आपदा पीड़ितों के आगे ही अपना दुखड़ा रोने लगी Kangana Ranaut, बोली- रेस्तरां की एक दिन की बिक्री सिर्फ 50 रुपए

Kangana Ranaut Mandi Visit: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत आपदा के बाद मनाली पहुंची थी। वे यहां पर आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर रही हैं।
Kangana Ranaut Restaurant’s Sale: हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित है। अलग-अलग दलों के नेता अपने इलाकों में लोगों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुल्लू में कंगना रनौत ने अपना ही दर्द सुना दिया। उन्होंने कहा कि उनका भी रेस्टोरेंट यहीं पर है, कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है।
हमें ही नोचने आएंगे तो हम कैसे काम करेंगे- कंगना
कंगना रनौत ने कहा, “आप हमें ही नोचने आएंगे तो हम कैसे काम करेंगे। शांत हो जाइए पहले तो। ये जानिए कि मेरा भी घर यहां पर है. मुझ पर क्या बीतती होगी। मेरा भी रेस्टोरेंट यहीं पर है जिसमें कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है। 15 लाख की सैलरी ही है…मेरा भी दर्द तो आप समझिए न, मैं भी इंसान ही हूं। मैं भी अकेली लड़की हूं।”
मनाली मे बाढ़ पीड़ित महिला ने जब सांसद कंगना रनौत को अपना दुख बताया तो बीच मे बात काटते हुए कंगना रनौत अपना ही दुख बताने लग गयी और बोली – मेरे रेस्टोरेंट मे 50 रूपये की कमाई हुई है।
देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कंगना रनौत ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा, “मैं भी हिमाचली हूं और यहीं की रहने वाली हूं। लोग मुझसे सहायता मांगने आते हैं, लेकिन मेरा दर्द भी समझो। मैं एक सिंगल वुमन हूं। मेरे रेस्तरां की सेल सिर्फ ₹50 है और खर्च ₹15 लाख। केंद्र सरकार ने आपदा के लिए ₹10,000 दिए हैं।”
इस घटनाक्रम से पता चलता है कि एक तरफ़ जहां कंगना राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर रही हैं, वहीं उन्हें अपने व्यवसाय से जुड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है, जहां लोग उनके दर्द को समझने और उनकी व्यावसायिक समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं।
‘कंगना रनौत गो बैक’ के नारे लगे
मनाली के पतलीपुल में पहुंची कंगना रनौत के खिलाफ ‘गौ बैक’ के नारे लगे। लोगों ने कहा कि ‘कंगना रनौत यू आर लेट, गौ बैक।’
यहां क्लिक करके पढ़े पुरी खबर:-