Kangana Ranaut Trolled: कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर विवादों से गहरा नाता रहा है। जिसका ताजा उदाहरण हाल में आपदा को लेकर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त करना भारी पड़ गया है। जिसकों लेकर उनको काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
Kangana Ranaut Kullu Visit: ऐक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत विरोधियों के साथ अपनों के भी निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, हिमाचल के मंडी में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से तबाही देखने को मिल रही है। लेकिन सांसद कंगना ने अपने हलके का दौरा नहीं किया। जिसके बाद विपक्ष का कहना है कि स्थानीय सांसद पीड़ितों से मिल तक नहीं रही हैं। उन्हें प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहिए।
विरोधियों के साथ साथ सोशल मीडीया पर लोगों द्वारा पुछे सवालों के बाद आखिरकार चार दिन बाद उन्हें अपने हल्के की याद आई और उन्होंने इस मुद्दे पर सफाई दी। दरअसल, गुरुवार को मंडी में मीडिया ने जयराम से पूछा कि कंगना का अब तक आपदा में संवेदना से जुड़ा ट्वीट भी नहीं आया। इस पर जयराम ठाकुर ने कहा, जिनको चिंता नहीं, उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। इसके बाद (4 जुलाई) कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर उल्टा जयराम ठाकुर को ही लपेट दिया। कंगना ने कहा, जयराम ठाकुर ने ही उन्हें मंडी आने से रोका है और सड़कें खुलने का इंतजार करने की सलाह दी है। इस पोस्ट के बाद X पर यूजर कंगना से नाराज हैं। वहीं उनको अपनी-अपनी सलाह दे रहे है।
इसके बाद कंगना ने देर शाम अपने अकाऊंट पर लिखा, “मैं हिमाचल के लिए रवाना हो गई हूं। जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगी। आप सभी निश्चिंत रहें, मैं हर परिस्थिति में हिमाचल के साथ खड़ी हूं।”
हासिल जानकारी के अनुसार कंगना दिल्ली से मंडी के लिए निकल चुकी हैं और आज शाम तक सरकाघाट पहुंचने की संभावना है। सरकाघाट में रात्रि विश्राम के बाद उनका अगला कार्यक्रम तय होगा। बताया जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक वे मंडी जिले के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी, जिनमें धर्मपुर, करसोग और सराज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि कंगना कुल्लू भी जा सकती हैं, जहां 24 जून को बादल फटने की चार बड़ी घटनाएं हुई थीं और भारी तबाही मची थी।
मंडी और कुल्लू अब तक 16 लाेग की मौत, 35 लापता
मंडी और कुल्लू जिले में आई आपदा ने गहरी चिंता पैदा की है। इन दोनों जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 35 लोग लापता हैं। ये दोनों जिले कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं। कुल्लू में 24 जून को बादल फटने की चार घटनाएं हुई थीं, जिनमें कई घर बह गए और सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। वहीं मंडी में भी बीते कुछ दिनों से भारी बारिश से तबाही हुई है। लोगों का आरोप है कि मंडी जिला में आई आपदा काे 5 और कुल्लू जिला में 12 दिन बीतने के बावजूद सांसद कंगना न तो मौके पर पहुंचीं और न ही उन्होंने कोई प्रतिक्रिया दी।