Tesla Car in India: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने भारत में पहली टेस्ला कार, मॉडल ‘वाई’, खरीद कर सबको चौंका दिया है। कार की डिलीवरी मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
India First Tesla Car: आर्थिक राजधानी मुंबई में आज, 5 सितंबर को टेस्ला मॉडल Y की पहली डिलीवरी हुई है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से आज भारत में पहली टेस्ला कार (मॉडल वाई) की डिलीवरी की गई। इस कार को लेने वाले परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पहले भारतीय बन गए हैं।
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से पहली टेस्ला (Model Y) कार की डिलीवरी राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को की गई। प्रताप सरनाईक को इस इलेक्ट्रिक कार की चाबी शोरूम में सौंपी गई। बता दें कि मुंबई में भारत के पहले ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ का उद्घाटन इसी साल 15 जुलाई को हुआ था। आज यहीं टेस्ला कार की डिलीवरी हुई है।
पहली टेस्ला कार मिलने पर क्या बोले परिवहन मंत्री?
परिवहन मंत्री और भारत की पहली टेस्ला कार के मालिक प्रताप सरनाईक ने इस खास मौके पर कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भारत की पहली टेस्ला कार, मॉडल Y खरीदने का मौका मिला। राज्य के परिवहन मंत्री के रूप में, मैंने इसे खरीदने की कोशिश की और इसमें सफल रहा। महाराष्ट्र सरकार हमेशा पर्यावरण के अनुकूल कारों को सड़कों पर लाने की कोशिश करती है।
कितनी है Tesla Model Y की कीमत
बता दें कि Tesla Model Y को कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 2 वेरिएंट (स्टैंडर्ड और लांग रेंज) में उतारा है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये और लांग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, दिल्ली में इसके दोनों वेरिएंट की ऑन रोड कीमत क्रमश: 61.07 लाख रुपये और 69.15 लाख रुपये है।
कार की सबसे बड़ी खासियत
Tesla Model Y दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 60 kWh और 75 kWh के साथ उपलब्ध है। 60 kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी (WLTP सर्टिफाइड) की रेंज देती है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। यह कार 7 अलग-अलग बॉडी कलर और 2 इंटीरियर थीम्स में उपलब्ध है, जिनके आधार पर कीमत में भी बदलाव होता है।