Gurugram Challan: गुरुग्राम में एक युवक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जिससे उसकी स्कूटी पर एक साल में 2 लाख 6 हजार रुपये का चालान हो गया। चालान न भरने पर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली।
Gurugram Violated Traffic Rules: गुरुग्राम में रहने वाले एक युवक ने स्कूटी चलाते समय यातायात नियमों का घोर उलंघन किया। इस कारण एक साल के भीतर ही स्कूटी पर उसके दाम के दोगुने दो लाख छह हजार रुपये के चालान हो गए। चालान न भुगतने पर रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया। जब्ती के दौरान भी युवक उसे रांग साइड दौड़ा रहा था।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक ऐसी स्कूटी जब्त की है जिसने हर किसी को चौंका दिया। दरअसल, राजीव चौक के पास पुलिस ने रॉंग साइड से आ रही एक स्कूटी को रोका। जैसे ही वाहन का रिकॉर्ड चेक किया गया, तो खुलासा हुआ कि इस स्कूटी पर 28 चालान पेंडिंग हैं और कुल जुर्माना रकम है 2 लाख 6 हजार रुपये।
ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील
एसीपी जयसिंह की माने तो स्कूटी चालक ने रॉन्ग साइड ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट ड्राइविंग यहां तक की स्कूटी का पॉल्यूशन भी नहीं कराया हुआ था यानी इस स्कूटी मालिक ने शायद ही कोई ऐसा ट्रैफिक नियम छोड़ा हो, जिसका उल्लंघन न किया हो।सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जितना जुर्माना इस स्कूटी पर बकाया है, वो मौजूदा मार्केट में स्कूटी की कीमत से करीब 4 गुना ज्यादा है।

पुलिस ने साफ किया कि सभी बकाया चालान जमा करने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा। तब तक स्कूटी पुलिस की कस्टडी में ही रहेगी। साथ ही पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्योंकि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों का जीवन भी जोखिम में डाल सकता है।
एसीपी जयसिंह ने बताया कि जब्त करने के दौरान स्कूटी को कपिल नाम का युवक चला रहा था। यह स्कूटी मुनेश्वर दुबे के नाम बलदेव नगर के पते पर रजिस्टर्ड है। दिसंबर 2022 में स्कूटी खरीदी गई थी।