Panchkula News: शिकायत में बताया गया कि वह आईटी पार्क सेक्टर-22 में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और घटना वाले दिन अपनी कार पशुपति शिव मंदिर के पास खड़ी करके गई थी।
Mansa Devi Police: पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में मनसा देवी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शातिर चोर को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक महिला की कार का गेट खोलकर उसमें रखे लाखों रुपये के कीमती सामान की चोरी की थी।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता के अनुसार 9 सितंबर को शिकायतकर्ता सुरभि जैन पुत्री अशोक जैन, निवासी सेक्टर-6 पंचकूला, ने थाना मनसा देवी में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि वह आईटी पार्क सेक्टर-22 में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और घटना वाले दिन अपनी कार पशुपति शिव मंदिर के पास खड़ी करके गई थी। कुछ समय बाद लौटने पर उन्होंने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार का गेट खोलकर उसमें से एप्पल मैकबुक प्रो लैपटॉप जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पर्स व अन्य सामान चोरी कर लिया है।
गुप्त सूचना और तकनीकी सुरागों के आधार पर कार्रवाई
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी विरेन्द्र की अगुवाई में सब-इंस्पेक्टर सुखविंद्र सिंह ने मामले की जांच शुरु की व गुप्त सूचना और तकनीकी सुरागों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 सितंबर को आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज पुत्र रामकुमार, उम्र 28 वर्ष, निवासी जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार मानव कॉलोनी सकेतड़ी के रूप में हुई है।
कोर्ट में पेश कर हासिल किया एक दिन का पुलिस रिमांड
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने पंचकूला से कालका की तरफ जाने वाले रेल ट्रैक के पास झाड़ियों से चोरीशुदा सामान बरामद किया। बरामदगी में एप्पल मैकबुक प्रो, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड, पर्स तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। बरामदगी होने के बाद आरोपी को आज ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही यह भी साफ किया है कि पंचकूला पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और चोरी व स्चैनिंग जैसे मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हो।