Stampede at the Mansa Devi: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई।
Mansa Devi temple in Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भीड़ के कारण भगदड़ मचने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन का कहना है कि मंदिर में काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ। बताया जा रहा है कि यह घटना बिजली के करंट की अफवाह के कारण हुई है। वहीं हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते में हुए हादसे के बाद मनसा देवी मार्ग पर एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं। एक स्थानीय व्यक्ति कहता है, इस रास्ते पर बिजली का कनेक्शन ही नहीं है, तो बिजली कैसे आ सकती है? एक श्रद्धालु ने बताया कि मनसा देवी जाने वाले रास्ते पर भीड़ थी और सावन का दूसरा या तीसरा दिन था, साथ ही रविवार और सार्वजनिक अवकाश भी था, इसलिए भीड़ बढ़ गई।”
पीएम मोदी ने जताया दुख
मनसा देवी हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं।
सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा
इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक साहयता देने का ऐलान किया है। सीएम धामी ने स्तिथि से निपटने के लिए अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस मामले के मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने लिखा- “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।”
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज सुबह करीब 9 बजे हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। एक अफवाह फैली, जिसके कारण भगदड़ मच गई जिसमें छह लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, बचाव अभियान जारी है।