Manhattan Shooting: अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के मध्य मैनहट्टन में एक बंदूकधारी ने एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।
Midtown Manhattan Shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम (अमेरिकी समयानुसार) एक संदिग्ध ने असॉल्ट राइफल से लोगों पर हमला किया। हमले में 5 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने AR-15 राइफल से गोली चलाई। संदिग्ध का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। न्यूयॉर्क पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया है और पूरे इलाके को लॉकडाउन कर दिया है।
बता दें कि गोलीबारी वाली जगह पर एक इमारत है, जिसमें NFL और ब्लैकस्टोन समेत कई बड़े डिपार्टमेंट के हेड ऑफिस हैं। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ( NYPD) की ओर से इन इलाकों को सील कर दिया गया है और लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने का आग्रह किया है।
गोलीबारी में न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी समेत कम से कम 2 लोग घायल हो गए। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के मुताबिक संदिग्ध ने हमले के बाद खुद पर भी गोली तानी और 33वीं मंजिल में गोली लगने से मृत पाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में हमलावर को एक ऑटोमेटिक हथियार और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने बिल्डिंग में एंट्री लेते हुए देखा गया।
इस साल Mass Shooting का 254वां मामला, जांच में जुटी पुलिस
बता दें, अमेरिका में इस साल मास शूटिंग का ये 254वां मामला है। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) न्यूयॉर्क ऑफिस मिडटाउन मैनहट्टन में हुई इस गोलीबारी की जांच और कार्रवाई में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की मदद कर रहा है। एफबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हमें आज शाम मिडटाउन मैनहट्टन में हो रहे सक्रिय अपराध स्थल की जानकारी है। एफबीआई के न्यूयॉर्क एजेंट एनवाईपीडी को सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
घटना में घायल पुलिस अधिकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन 2 नागरिकों को गोली लगी है उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले के बाद आसपास के इलाकों में लगभग 100 लोगों ने शरण ली है। वहीं क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल की सुरक्षा में जुटे हैं। संदिग्ध की जांच की जा रही है।
घटना को लेकर NYPD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,’ पुलिस की सक्रियता के कारण, कृपया पार्क एवेन्यू और लेक्सिंगटन एवेन्यू के बीच ईस्ट 52 स्ट्रीट के आसपास के क्षेत्र से बचें। आसपास के क्षेत्र में आपातकालीन वाहनों और देरी की संभावना है।’
न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने लोगों से क्या की थी अपील
न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ”न्यूयॉर्क वासियों, मिडटाउन में एक्टिव शूटर को लेकर जांच चल रही है। कृपया सावधानी बरतें और अगर आप इस इलाके में हैं तो बाहर नहीं निकलें।” हालांकि अब हमलावर की मौत हो चुकी है। पुलिस क्राइम सीन की जांच में जुटी हुई है और अब सब कुछ नियंत्रण में है।