Waterlogging Situation in Buana: सरपंच ने विनेश फोगाट के सामने ही कह दिया कि वे फोन नहीं उठातीं। जब 75% पानी उतर गया तो अब विधायक के दौरे का क्या औचित्य है।
Congress MLA from Jind Vinesh Phogat: जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक व पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हलके के दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। विनेश फोगाट गुरुवार को हलके के गांवों के खेतों में भरे बरसाती पानी का जायजा लेने पहुंचीं थी। जैसी ही फोगाट बुआना गांव पहुंचीं तो सरपंच प्रतिनिधि सुधीर उन पर भड़क गए।
सरपंच ने विनेश फोगाट के सामने ही कह दिया कि वे फोन नहीं उठातीं। जब 75% पानी उतर गया तो अब विधायक के दौरे का क्या औचित्य है। जब उन्हें जरूरत थी, तो उनके पास 100 से ज्यादा फोन किए, लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाया। सरपंच प्रतिनिधि ने यहां तक कहा कि जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है।
सरपंच की ये बात सुनकर विधायक गुस्सा हो गई। उन्होंने तुरंत कहा कि तो क्या अब मेरा भूत आया है? दोनों में विवाद बढ़ता देख दूसरे ग्रामीणों ने विनेश का विरोध करने वालों को शांत कराया। इसके बाद ही विनेश फोगाट आगे दौरा कर सकीं।
पंजाब में आई बाढ़ जैसी स्थिति से बचें…
कांग्रेस विधायक विनेश फोगट कहती हैं, “हम यहाँ अपना काम करने आए हैं। अधिकारी सहयोग कर रहे हैं और हमारा ध्यान पूरे हरियाणा में सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है। हम चाहते हैं कि जींद, भिवानी, हिसार और सभी जिले सुरक्षित रहें और पंजाब में आई बाढ़ जैसी स्थिति से बचें…”