Police Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अभी तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
Gariaband Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर की खबर है। सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में खूंखार नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण भी शामिल है। बताया जाता है कि नक्सल कमांडर मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण पर 1 करोड़ का इनाम था।
बालकृष्ण कोर कमेटी का मेंबर था, जिसे सीआरपीएफ E30 STF COBRA और जिला पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में मार गिराया। गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने सीसी सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया है।
रेंज आईजी ने की पुष्टि
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल मे सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोध अभियान पर थे, तभी उनका सामना नक्सिलयों से हो गया. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें कई नक्सली मारे गए। उन्होंने कहा कि एसटीएफ, कोबरा और राज्य पुलिस के जवान इस अभियान में शामिल हैं। रुक-रुककर गोलीबारी अभी भी जारी है।
नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर
वहीं छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 16 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इन नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि सभी 16 नक्सली निचले स्तर के कैडर थे और जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली और माओवादियों की पंचायत मिलिशिया के सदस्यों सहित विभिन्न इकाइयों से जुड़े थे।