Meerut Toll Agency Blacklists: आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए NHAI ने सभी टोल कंपनियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इनमें कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई करने और टोल स्टाफ को अच्छे व्यवहार व संवाद कौशल की ट्रेनिंग देने की बात शामिल है।
NHAI action on Assault Soldier: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मेरठ-करनाल सेक्शन (NH-709A) के भुनी टोल प्लाज़ा पर तैनात टोल कर्मचारियों द्वारा सेना के जवान के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में कड़ा कदम उठाया है। घटना 17 अगस्त को हुई थी, जिसके बाद अब टोल एजेंसी मेसर्स धर्म सिंह का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। साथ ही एजेंसी को एक साल तक किसी भी नए टेंडर में भाग लेने से रोक दिया गया है।
इतना ही नहीं, एनएचएआई ने टोल एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और उसकी 5 लाख रुपये की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी भी जब्त कर ली है। इसके अलावा भुनी टोल प्लाजा पर क्षतिग्रस्त उपकरणों और ढांचे की मरम्मत और प्रतिस्थापन के लिए 3.66 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि जिस जवान के साथ दुर्व्यवहार किया गया, वह ऑपरेशन सिंदूर में शामिल था।
टोल एजेंसी मेसर्स धर्म सिंह को घटना पर स्पष्टीकरण के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया था, लेकिन उसका जवाब असंतोषजनक पाया गया। जांच में एजेंसी को अनुबंध के नियमों का उल्लंघन करते हुए दोषी ठहराया गया, जिसमें टोल कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार, मारपीट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और शुल्क संग्रह में बाधा डालना शामिल था।
टोल कंपनी को कारण बताओ’ नोटिस
घटना के बाद टोल कंपनी M/s धर्म सिंह को ‘कारण बताओ’ नोटिस दिया गया था, लेकिन उसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जांच में एजेंसी के कर्मचारियों को जवान के साथ बदसलूकी, झगड़े और टोल प्लाजा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी माना गया।
जवान के साथ मारपीट, 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि टोल प्लाज़ा पर तैनात कर्मियों ने जवान कपिल से विवाद के दौरान न केवल गाली-गलौज की बल्कि उस पर जानलेवा हमला भी किया। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि घटना से जुड़े छह आरोपी—सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा और अंकित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।
बताया गया कि जवान कपिल की पोस्टिंग श्रीनगर में है और वह ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहा है। वह छुट्टी पूरी कर दिल्ली एयरपोर्ट से ड्यूटी पर लौट रहा था, तभी यह घटना घटी।
NHAI का सख्त संदेश
NHAI ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोगों को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिकता है। किसी भी हाल में टोल प्लाज़ा कर्मियों द्वारा हाईवे उपयोगकर्ताओं से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी टोल एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कर्मचारियों को ग्राहक व्यवहार और संचार कौशल का प्रशिक्षण दें और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं।