Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच नौवें दिन मुठभेड़ चल रही है। रक्षाबंधन पर मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए। अन्य दो जवान घायल हो गए। घायलों को आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Operation AKHAL, Kulgam Update: देश में एक तरफ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ बीती रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सैन्य जवान शहीद हो गए। साथ ही 10 सैनिकों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक एक आतंकवादी का शव भी बरामद कर लिया गया है। इस ऑपरेशन में कई आतंकियों को सेना ने ढेर किया है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल में अगस्त के महीने की शुरुआत से ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस ऑपरेशन में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। बीती रात इसमें दो सेना के जवान भी शहीद हुए हैं। ऑपरेशन अखल को शुरू हुए 9 दिन हो गए हैं। लगातार रात भर भीषण विस्फोट और गोलीबारी होने की जानकारी सामने आई।
जानकारी के अनुसार, अखल में रात भर धमाके और गोलीबारी होती रही। इस दौरान सेना के दो जवान बलिदान हो गए, जबकि गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह बलिदान हुए हैं। इस दौरान, करीब 10 जवानों के घायल होने की खबर है।
बता दें कि यह मुठभेड़ दशकों में सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान साबित हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, घने जंगल में कई आतंकवादी गुफाओं में छिपे हुए हैं।
1 अगस्त को सुरक्षाबलों ने शुरू किया था ऑपरेशन
भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में ‘ऑपरेशन अखल’ शुरू किया था। यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं।
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के अनुसार, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।