वीज़ा लगवाने के नाम पर 10 लाख की ठगी का मामला, पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

Panchkula’s Anti-Immigration Fraud Unit: एक व्यक्ति को इंग्लैंड में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Case of Fraud Work Visas for England: पंचकूला में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले गिरोह पर कार्रवाई की है। पंचकुला के एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम के द्वारा इंग्लैंड का वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
इंग्लैंड में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी
शुक्रवार को करीब 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट के जांच अधिकारी ग्रुप बच्चन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के रहने वाले एक व्यक्ति को इंग्लैंड में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से होगी पूछताछ
शिकायतकर्ता ने रायपुररानी थाने में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में अभी तक कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा शिकायतकर्ता से इंग्लैंड में वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिनमें से 10 लाख रुपए शिकायतकर्ता ने आरोपियों को दिए थे। आरोपियों ने ना तो वर्क वीजा लगवाया और ना ही पैसे वापस दिए।
जिसके बाद इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
एजेंट से रहें सावधान : DCP सृष्टि गुप्ता
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा पुलिस आमजन से अपील करती है कि विदेश में नौकरी या वीजा दिलाने का दावा करने वाले किसी भी फर्जी एजेंट या संस्था के झांसे में न आएं। हमेशा केवल लाइसेंस प्राप्त और अधिकृत एजेंसियों से ही संपर्क करें। ऐसे मामलों में ठगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हमारा उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित रखना और उनके मेहनत की कमाई को ठगों से बचाना है।