Raghav Chadha: आप सांसद राघव चड्ढा ने सदन में नरेंद्र मोदी सरकार से हर भारतीय को AI टूल्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का मांग की। उन्होंने हवाला दिया कि कई देशों की सरकारें ऐसा कर रही हैं।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने संसद में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से मांग की कि देश के हर नागरिक को एडवांस्ड जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स जैसे चैटजीपीटी, जेमिनी, क्लाउड और अन्य आधुनिक AI प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जाए। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केवल एक तकनीक नहीं, बल्कि एक अवसर है, जो भारत के लोगों को बड़ा सपना देखने और उन्हें साकार करने की ताकत देता है।
कई देशों में फ्री है AI- राघव चड्ढा
संसद के मॉनसून सत्र में राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए सांसद राघव चड्ढा ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर और चीन जैसे देशों का उदाहरण भी दिया। उन्होंने सदन में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और चीन जैसे देश नागरिकों को मुफ्त सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा रहे हैं।
AI सपने साकार करने का अवसर- राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सदन में कहा कि AI सिर्फ एक तकनीक नहीं है। बल्कि ये बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का एक अवसर भी है। AI हमारे किसानों, छात्रों, व्यापारियों और बुजुर्गों के लिए फायदेमंद है। AI भारत की उत्पादकता बढ़ाने और कीमती समय बचाने में मदद करेगा।
राघव चड्डा ने अंत में कहा, “चाहे कोड लिखना हो, डेटा एनेलिटिक्स हो या फिर सरकारी फॉर्म भरना हो ये सारे काम एआई की मदद से जल्दी और आसानी से किए जा सकते हैं। ये डिजिटल डेमोक्रेसी की तरफ अगला कदम है। ताकि आर्टिफिशिय इंटेलिजेंस की क्रांति में कोई भारतीय पीछे न छूटे और इंडिया सच में डिजिटल इंडिया बने, मेरी सरकार से ये मांग है कि इस तरफ ध्यान दिया जाए।”