Sirsa News: घायल कर्मचारियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Haryana Roadways Chakka Jam: हरियाणा के जिले सिरसा में फतेहाबाद डिपो में रोडवेज का चक्का जाम हुआ। सिरसा में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट मामले में दोषियों की गिरफ्तारी ना होने के विरोध में कर्मचारियों ने धरना दिया। रोडवेज के कर्मचारी दोषियों की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारीयों ने दी चेतावनी
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती तो पूरे प्रदेश में रोडवेज का चक्का जाम करेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह ने बताया कि 16 जून को हरिद्वार से फतेहाबाद के लिए बस आ रही थी। हिसार से कुछ सवारियां चढ़ी जिससे कंडक्टर ने उन्हें टिकट के लिए कहा लेकिन उन्होंने टिकट नहीं ली। इसी के चलते हाथापाई हो गई और रोडवेज कर्मचारी के साथ मारपीट की गई।
घायल कर्मचारियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके रोष स्वरूप उन्होंने आज सिरसा रोडवेज का चक्का जाम किया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो कर्मचारी आगे बड़ा कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे और पूरे हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम करेंगे।