Rajasthan News: हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है। टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया।
School Building collapses in Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि मलबे में 18 बच्चे दबे हुए हैं। हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है। टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद पुलिस और गांव के लोग मलबे को हटाने का काम तेजी से कर रहे हैं और बच्चों की निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं। मलबे में दबे बच्चों को निकाल कर मनोहर थाना चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है। दांगीपुरा थाना अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।