Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन से भीषण हमला किया है। इस हमले में लगभग 60 ड्रोन, जिनमें गेरान और शाहेद ड्रोन शामिल थे। रिपोर्ट की माने तो, हमले के बाद एयरपोर्ट में भीषण आग लग गई।
Russia Attack on Kyiv: यूक्रेन और रूस में चल रही जंग को खत्म करने के लिए पिछले हफ्ते से बैठकों का दौर शुरू हो गया था, लेकिन इन बैठकों में जंग रोकने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। अब रिपोर्ट सामने आई कि रूस ने फिर से यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है।
बताया जा रहा है कि हमले में कई रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कीव के जूलियानी एयरपोर्ट को भी भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट की माने तो, यहां के मेट्रो स्टेशन के ऊपर भी एक ड्रोन गिरा है। इस हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी में भारी अशांति फैल गई है। यहीं नहीं नाटो के एयर डिफेंस सिस्टम भी इस हमले को रोकने में असफल रहे। हमले के बाद एयरपोर्ट में भीषण आग लग गई।
देर रात हुआ कीव पर हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव पर 30 जुलाई की देर रात को हमला किया गया। रूस ने हमले के लिए कई ड्रोन को एक साथ भेजा, जिससे कीव में जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में अभी तक बच्चे समेत कुल 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि कीव के आसपास में करीब 10 ऐसी जगह और थीं, जहां पर रूसी हमले किए गए हैं। इसमें कई घर, एक स्कूल और बहुत सी गाड़ियों को नुकसान हुआ है।
इस्तांबुल में सीजफायर पर सहमति के लिए हुई थी बैठक
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर दोनों देशों की जंग खत्म नहीं होती है, तो अगले 10 दिनों के अंदर ही रूस पर नया टैरिफ लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही तुर्की के इस्तांबुल में सीजफायर पर सहमति के लिए एक बैठक की गई। 16 मई और 2 जून को भी इससे पहले दो बार सीजफायर पर बात की जा चुकी है। साथ ही जंग के बंदियों और मारे गए सैनिकों के शवों का आदान-प्रदान किया गया था।