Sleeping Prince Died: सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, जो पिछले करीब 20 साल से कोमा में थे।
Alwaleed Bin Khaled Bin Talal Death: सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल (Alwaleed Bin Khaled Bin Talal Al) सऊद का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले करीब 20 साल से कोमा में थे। प्रिंस अल-वलीद के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है।
बता दें कि युवराज अलवलीद बीते 20 वर्षों से कोमा में थे। इस वजह से अलवलीद बिन खालेद को स्पीपिंग प्रिंस के नाम से भी जाना जाता था। साल 2005 में लंदन में एक कार हादसे में अलवलीद बिन खालेद गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। सिर में गहरी चोट लगने के बाद अलवलीद कोमा में चले गए थे।
पिता के अटूट प्यार की कहानी
हाल ही में उनका 36वां जन्मदिन मनाया गया था। उनके परिवार ने कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी। स्लीपिंग प्रिंस के नाम से पहचाने जाने वाले अल-वलीद को होश में लाने की तमाम कोशिशें हुईं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार अब उनकी नींद हमेशा के लिए पूरी हो गई।

पिछले 20 साल में प्रिंस अल वलीद ज्यादातर वक्त कोमा में रहे, हालांकि कभी-कभार उनके मूवमेंट से उम्मीद की किरण जगती रही। उनके पिता प्रिंस खालिद बिन तलाल ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर हटाने के सुझावों को सार्वजनिक रूप से ठुकरा दिया था। वह ईश्वर पर अपने विश्वास के चलते लगातार अपने बेटे का इलाज कराते रहे। प्रिंस अल वलीद के पिता ने कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी कि उनका बेटा एक दिन पूरी तरह ठीक हो जाएगा।
प्रिंस का इलाज करने आए दुनियाभर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हार चुके थे, लेकिन उनके पिता का भरोसा इन 20 सालों में एक बार भी नहीं टूटा। अल वलीद के इलाज के दौरान कई बार उम्मीद जगी और फिर टूट गई। लेकिन पिता के दिल में जो उम्मीद थी, उसे कोई मेडिकल साइंस नहीं हरा पाई। आखिरी सांस तक प्रिंस के पिता ने न तो अपने बेटे का वेंटिलेटर हटाने दिया और न ही उनकी देखभाल में किसी तरह की कोई कसर छोड़ी।
जनाजे की नमाज और तीन दिन की शोक सभा
प्रिंस के अंतिम संस्कार की नमाज़ रविवार को अदा की जाएगी। साथ ही, तीन दिन — रविवार, सोमवार और मंगलवार को शोक सभाएं रखी जाएंगी, जहां लोग उन्हें आख़िरी बार याद कर सकेंगे।