अमेरिका के टेक्सास में विमान हादसा, कई ट्रक जलकर राख, दो की मौत

America Plane Crash: अमेरिका में बीते कुछ दिनों से हवाई जहाजों के गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार को टेक्सास के हिक्स एयरफील्ड के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। USA Texas Plane Crash: अमेरिका के टेक्सास में रविवार को एक विमान के ट्रकों से टकरा जाने के चलते बड़ा हादसा हो […]
Khushi
By : Updated On: 13 Oct 2025 13:36:PM
अमेरिका के टेक्सास में विमान हादसा, कई ट्रक जलकर राख, दो की मौत

America Plane Crash: अमेरिका में बीते कुछ दिनों से हवाई जहाजों के गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार को टेक्सास के हिक्स एयरफील्ड के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

USA Texas Plane Crash: अमेरिका के टेक्सास में रविवार को एक विमान के ट्रकों से टकरा जाने के चलते बड़ा हादसा हो गया। टेक्सास के टैरंट काउंटी में हिक्स एयरफील्ड के पास ये विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर 18 पहिया ट्रक और ट्रेलर से टकराया। इससे विमान का आग का गोला बन गया तो ट्रकों में भी आग लग गई। इस हादसे में विमान सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हिक्स एयरफील्ड टेक्सास के फोर्ट वर्थ में निजी हवाई अड्डा है। इसी से विमान ने उड़ान भरी थी। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल सकी हैं।

फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग ने सीबीएस टेक्सास को बताया कि विमान ने 18-पहिया वाहन और ट्रेलर को टक्कर मारने से हादसा हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे पास के कैफे में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक तेज धमाका सुना। उन्होंने देखा कि एक विमान खड़े ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद चारों और धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियां इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही हैं।

फोर्ट वर्थ फायर डिपार्टमेंट के अनुसार यह घटनाा अमेरिकी समयानुसार रविवार को डेढ़ बजे हुई। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत होने की सूचना है। विमान क्रैश होने के बाद कई ट्रकों से टकरा गया, जिससे बड़े पैमाने पर आग लग गई। इसे नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन दलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस भयावह हादसे के कारणों की जांच के लिए एफएए (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और एनटीएसबी (नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड) द्वारा जांच शुरू की जा सकती है।

कई एजेंसियों के आपातकालीन दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। अधिकारियों ने अभी तक विमान में सवार लोगों की सटीक संख्या या संभावित घायलों की जानकारी साझा नहीं की है। फोर्ट वर्थ फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि एफएए और एनटीएसबी को इस घटना की सूचना दे दी गई है और वे दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के फुटेज में देखा जा सकता है, जिसमें हेलीकॉप्टर आसमान से तेजी से नीचे आकर गिरता है। ट्रकों से टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ काला धुआं और आग की लपटें फैल गईं।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad