Shimla News: कुनिहार शिमला सड़क मार्ग पर भारी बारिश में आए मलबे के कारण दो ट्रक फंस गए हैं।
Solan Road Block: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने खूब तबाही मचाई है। इसी बीच खबर आ रही है कि कुनिहार शिमला सड़क मार्ग पर भारी बारिश में आए मलबे के कारण दो ट्रक फंस गए हैं।
यह घटना राधास्वामी सत्संग ब्यास भवन के पास की है। सड़क में पानी की निकासी के लिए बनी पुलिया मिट्टी से बंद पड़ गई जिस कारण सारा मालवा सड़क के ऊपर से बह कर निकल रहा है।
इस कारण वाहन चालकों को सड़क के होने का अंदेशा नहीं लग पा रहा है। ट्रक चालक अजय कुमार ने बताया कि वह नालागढ़ से शिमला रेत लेकर जा रहा था सुबह करीब 3 बजे के आसपास जब वह मौके पर पहुंचा तो सड़क पर भारी मिट्टी और मलबा आया हुआ था जिस कारण सड़क के बीचो-बीच एक पिकअप गाड़ी फंसी हुई थी।
जैसे ही गाड़ी के साइड से ट्रक निकालने की उन्होंने कोशिश की तो ट्रक का पिछला टायर अचानक बैठ गया। वहीं एक अन्य ट्रक भी नालागढ़ से ममलीघ को रेत लेकर जा रहा था जो सड़क पर फंस गया। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस समस्या की ओर ध्यान दिया जाए।