वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस, ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को मिला सम्मान, हिंडन एयरबेस पर भारत ने दिखाई ताकत

Indian Air Force Day: गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस पर हो रहे एयरफोर्स डे कार्यक्रम में दुश्मन पर बिजली बनकर टूट पड़ने वाले 97 एयर फाइटर्स को सम्मानित किया गया। Indian Air Force Day 2025: हर साल 8 अक्टूबर को इंडियन एयर फोर्स डे मनाया जाता है। आइए, जानते हैं कि क्यों भारतीय एयर फोर्स […]
Amritpal Singh
By : Updated On: 08 Oct 2025 11:13:AM
वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस, ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को मिला सम्मान, हिंडन एयरबेस पर भारत ने दिखाई ताकत

Indian Air Force Day: गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस पर हो रहे एयरफोर्स डे कार्यक्रम में दुश्मन पर बिजली बनकर टूट पड़ने वाले 97 एयर फाइटर्स को सम्मानित किया गया।

Indian Air Force Day 2025: हर साल 8 अक्टूबर को इंडियन एयर फोर्स डे मनाया जाता है। आइए, जानते हैं कि क्यों भारतीय एयर फोर्स डे मनाया जाता है। भारतीय वायुसेना आज बुधवार को अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर वायु वायुसेना के जांबाज फाइटर पायलट्स एवं अन्य एयरफोर्स अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें एयरफोर्स के वे वीर भी शामिल हैं जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान पर जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

क्या है आईएएफ का इतिहास?

क्या आप जानते हैं कि आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था। आइए, इस मौके पर IAF का इतिहास जानते हैं।

देश को आजादी मिलने से पहले, वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था। 1 अप्रैल 1933 को वायुसेना का पहला दस्ता बना जिसमें 6 आएएफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था। वहीं भारत को आजादी मिलने के बाद इसके नाम में परिवर्तन करते हुए, ‘Royal’ शब्द को हटा दिया गया।

कहां मनाया जा रहा एयर फोर्स डे?

इस बार वायुसेना से जुड़ा ये कार्यक्रम गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मनाया गया। इस बार वायुसेना (IAF) अपनी 93वीं वर्षगांठ का समारोह मनाया जा रहा है।

कैसे मनाया जाता है एयर फोर्स डे?

भारतीय वायु सेना अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। ऐसे में एयर फोर्स डे को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भारतीय वायुसेना द्वारा भव्य परेड और एयर शो के जरिए उनकी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन किया जाता है। इस शो में ताकतवर लड़ाकू विमान और लड़ाकू हेलीकॉप्टर हवाई करतब दिखाते हैं।

भारतीय सेना के तीनों अंग कौन से हैं?

भारत में सेना के तीन मुख्य अंग भारतीय थल सेना (Indian Army), भारतीय नौसेना (Indian Navy) और भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) हैं, जो मिलकर भारतीय सशस्त्र बल कहलाते हैं। भारतीय सेना भारत की जमीनी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। वहीं नौसेना जल और समुद्री सीमा की रक्षा करती है। भारतीय वायु सेना वायुक्षेत्र की रक्षा करती है।

वायुसेना में बढ़ेगा विमानों का बेड़ा

भारतीय वायु सेना (IAF) का लक्ष्य 2047 तक यानी जब भारत आजादी के 100 साल मना रहा होगा तब तक अपने लड़ाकू विमानों की संख्या को 60 स्क्वाड्रन तक बढ़ाना है। यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य, उभरती वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों के जवाब में वायु प्रभुत्व (air dominance ) और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है। यह योजना एयफोर्स की वर्तमान परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है।

इसे प्राप्त करने के लिए, घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग, रणनीतिक अंतर्राष्ट्रीय खरीद और विमानन टेक्नोलॉजी में प्रगति का संयोजन आवश्यक होगा। यह दृष्टिकोण 2047 तक रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के भारत के व्यापक लक्ष्य के अनुरूप है। वर्तमान में वायुसेना लगभग 31 लड़ाकू स्क्वाड्रन संचालित करती है, जो 42 स्क्वाड्रन की स्वीकृत क्षमता से कम है। चीन और पाकिस्तान से लगती भारत की सीमाओं पर संभावित खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए यह अधिकृत संख्या आवश्यक मानी जाती है।

2047 तक कितने स्क्वाड्रन का लक्ष्य?

2047 तक 60 स्क्वाड्रन तक पहुंचने के भारतीय वायुसेना का लक्ष्य हासिल होने पर लगभग 1,080 से 1,200 लड़ाकू विमानों का बेड़ा होगा, जो इसके वर्तमान आकार का लगभग दोगुना है। यह लक्ष्य मुख्य रूप से बढ़ते क्षेत्रीय खतरों से निपटने की जरूरतों पर आधारित है। 60 स्क्वाड्रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भारतीय वायुसेना को अगले दो दशकों में लगभग 500-600 नए लड़ाकू विमान जोड़ने होंगे।

भारतीय वायुसेना की योजना का एक प्रमुख घटक घरेलू स्तर पर निर्मित विमानों पर ध्यान केंद्रित करना है। परिवहन विमानों और हेलिकॉपटर्स की रेंज में भी वायुसेना अहम बदलाव करके अपनी ताकत को और बढ़ाएगी। इसके अलावा पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान भी आने वाले समय में भारतीय वायुसेना में शामिल होकर उसकी ताकत को बढ़ाएगा।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad