पलवल डकैती कांड का खुलासा: पीड़ित का रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड

Breaking News: हरियाणा के पलवल जिले के धौलागढ़ गाँव में हुई बहुचर्चित डकैती की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा ली है। एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस डकैती का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का अपना रिश्तेदार और पड़ोसी ही निकला। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने सोमवार को […]
Khushi
By : Published: 08 Oct 2025 14:57:PM
पलवल डकैती कांड का खुलासा: पीड़ित का रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड

Breaking News: हरियाणा के पलवल जिले के धौलागढ़ गाँव में हुई बहुचर्चित डकैती की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा ली है। एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस डकैती का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का अपना रिश्तेदार और पड़ोसी ही निकला।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीआईए टीम के प्रयासों से, पीड़ित के गाँव के ही रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

नकदी और गहने बरामद, खिलौने वाली बंदूक से धमकाया

पुलिस के अनुसार, आरोपी 5-6 अक्टूबर की रात 1 से 2 बजे के बीच ओम प्रकाश नाम के एक व्यक्ति के घर में घुसे, परिवार को हथियार जैसी दिखने वाली खिलौने वाली बंदूक से धमकाया और उन्हें बंधक बना लिया। घटना के दौरान, परिवार के सदस्यों को कुर्सियों से बाँध दिया गया और उनके मुँह पर टेप लगा दिया गया।

करीब आधे घंटे तक घर में रहने के बाद, आरोपियों ने 22 लाख रुपये नकद और लगभग 30 तोले सोने के गहने लूट लिए। इसके बाद वे पीड़ित की स्कूटी और बाइक लेकर फरार हो गए।

लूट का माल खेतों में छिपा दिया गया था और वे गाँव में सहानुभूति जता रहे थे।

एसपी सिंगला ने बताया कि लूट के बाद, आरोपियों ने हथीन के फिरोजपुर गाँव के एक खेत में बने कमरे में लूट का माल छिपा दिया और अपने गाँव लौट गए। गौरतलब है कि घटना के बाद सभी आरोपी पीड़ित परिवार के आसपास घूमते रहे और सहानुभूति जताते रहे, जिससे पुलिस को शक हुआ।

पूछताछ के दौरान आरोपियों की चुप्पी टूटी और उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया।

गहन पूछताछ के बाद, आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई नकदी, सोना, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की। फिलहाल, चारों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए अन्य उपकरणों और उनके साथियों की जल्द ही जाँच की जाएगी।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad