दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी राहत, 2028 से दिल्ली में हो सकती है एयर टैक्सी की शुरुआत! मोहाली की नलवा एरो कंपनी ने की तैयार

Delhi Air Taxi: भारत बहुत जल्द एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2028 तक देश की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू हो सकती है। इस टैक्सी की खास बाच ये है कि इससे लोग मिनटों में मंजिल तक पहुंच पाएंगे। AIR TAXI in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली […]
Amritpal Singh
By : Updated On: 20 Oct 2025 13:55:PM
दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी राहत, 2028 से दिल्ली में हो सकती है एयर टैक्सी की शुरुआत! मोहाली की नलवा एरो कंपनी ने की तैयार

Delhi Air Taxi: भारत बहुत जल्द एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2028 तक देश की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू हो सकती है। इस टैक्सी की खास बाच ये है कि इससे लोग मिनटों में मंजिल तक पहुंच पाएंगे।

AIR TAXI in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। डीजीसीए (DGCA) से मिली मंजूरी के बाद दिल्ली में एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। दावा किया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक सिस्टम की तस्वीर बदल देगा।

एयर टैक्सी सर्विस के शुरू होने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट से आनंद विहार तक का सफर केवल 10 मिनट में तय हो सकेगा, जो अभी सड़क मार्ग से एक से दो घंटे में पूरा होता है।

क्या है एयर टैक्सी और कैसे करेगी काम?

एयर टैक्सी दरअसल एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) विमान है, जो छोटी दूरी के लिए डिजाइन किया गया है। यह छोटे हेलीकॉप्टर जैसा दिखता है और जमीन से सीधा उड़ान भर सकता है व कहीं भी लैंड कर सकता है। भारत में मोहाली स्थित कंपनी नलवा एरो ने इस स्वदेशी एयर टैक्सी का सफल विकास किया है। इसे डीजीसीए से डिजाइन ऑर्गेनाइजेशन अप्रूवल सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।

2028 तक उड़ान भरने की तैयारी

अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो 2028 तक दिल्ली में एयर टैक्सी उड़ान भरने लगेगी। शुरुआती चरण में यह सर्विस आईजीआई एयरपोर्ट से आनंद विहार, नोएडा, गाजियाबाद और पानीपत जैसे इलाकों तक शुरू की जाएगी। किराया भी किफायती रखने की योजना है- प्रति व्यक्ति लगभग ₹500 तक।

सुरक्षा और मंजूरी है बड़ी चुनौती

हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट को कई सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी का इंतजार है। सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली जैसे व्यस्त शहर में एयर टैक्सी के लिए रूट और हेलीपैड तय करना होगी। एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने से न केवल यात्रियों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी बल्कि मेडिकल इमरजेंसी, फ्लाइट कनेक्शन और बिजनेस ट्रैवल के लिए भी यह एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad