हरियाणा सरकार ने चार IAS /IRPS /HCS अधिकारियों के तबादले के आदेश किए जारी
Haryana Officers Transfer; सुधीर राजपाल, आईएएस (एचवाई:1990), अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, को अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, होम, जेल्स, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन एंड जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में पदस्थापित किया गया है, साथ ही उन्हें मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग और एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट्स एंड वाइल्डलाइफ विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सुमिता मिश्रा आईएएस (एचवाई:1990), अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, होम, जेल्स, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन एंड जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, को वित्तीय आयुक्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और कंसोलिडेशन विभाग में पदस्थापित किया गया है, साथ ही उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग और आयुष विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे श्री सुधीर राजपाल का स्थान लेंगी।

अरुण कुमार गुप्ता आईएएस (एचवाई:1992), प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू चीफ मिनिस्टर, हरियाणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, अर्बन लोकल बॉडीज विभाग और मेम्बर सेक्रेटरी, कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड, को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू चीफ मिनिस्टर, हरियाणा और अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, फिनांस एंड प्लानिंग विभाग में पदस्थापित किया गया है। वे श्री अनुराग रस्तोगी का स्थान लेंगे।

साकेत कुमार,आईएएस (एचवाई:2005), अतिरिक्त प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू चीफ मिनिस्टर, हरियाणा, कमिश्नर एंड सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट, हरियाणा, अर्बन डेवलपमेंट एंड पंचायत विभाग और मैनेजिंग डायरेक्टर, हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, को कमिश्नर एंड सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट, हरियाणा, अर्बन लोकल बॉडीज विभाग और मेम्बर सेक्रेटरी, कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड में पदस्थापित किया गया है। वे श्री अरुण कुमार गुप्ता का स्थान लेंगे।
राम कुमार सिंह (IAS, HY 2012)* को विशेष सचिव, सरकार, हरियाणा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
विनय कुमार (IRPS,को नगर आयुक्त, पंचकूला से जिला नगर आयुक्त, पंचकूला और ओएसडी, एचसीएस चयन आयोग बनाया गया है।