देश की अर्थव्यवस्था संकट में, मनरेगा को कमजोर करना चिंताजनक: सैलजा

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 28 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व मंत्री तथा सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बजट सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आज गंभीर चुनौतियों के दौर से गुजर रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरती स्थिति इसका स्पष्ट संकेत […]
Khushi
By : Updated On: 28 Jan 2026 13:24:PM
देश की अर्थव्यवस्था संकट में, मनरेगा को कमजोर करना चिंताजनक: सैलजा

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 28 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व मंत्री तथा सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बजट सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आज गंभीर चुनौतियों के दौर से गुजर रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरती स्थिति इसका स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से अब तक ऐसी कोई ठोस और दूरदर्शी आर्थिक नीति सामने नहीं आई है, जिससे यह विश्वास पैदा हो कि सरकार इस संकट को लेकर वास्तव में गंभीर है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कमजोर होती क्रय शक्ति ने आम नागरिक की कमर तोड़ दी है।

कुमारी सैलजा ने मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना कांग्रेस सरकार की एक ऐतिहासिक गारंटी थी, जिसने ग्रामीण भारत को रोजगार का अधिकार दिया। लेकिन वर्तमान सरकार ने इस योजना से धीरे-धीरे हाथ खींच लिया है। मनरेगा के लिए शत-प्रतिशत फंडिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए थी ताकि ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुरक्षित रह सके। कांग्रेस का मानना है कि मनरेगा जैसी योजनाएं आर्थिक संकट के समय सुरक्षा कवच का कार्य करती हैं न कि बोझ बनती हैं।

उन्होंने कहा कि कभी स्मार्ट सिटी तो कभी अन्य योजनाओं के नाम पर जनता का ध्यान भटकाया जाता है, जबकि वास्तविक जरूरत पारदर्शिता और स्पष्ट आर्थिक रोडमैप की है। प्रत्येक राज्य के सामने स्पष्ट रूप से रखा जाना चाहिए कि केंद्र सरकार ने अब तक क्या संसाधन दिए हैं और भविष्य में क्या देने की योजना है। केवल घोषणाओं से नहीं, बल्कि ठोस कार्यनीति और जवाबदेही से ही देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां हमेशा जनहित, सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक संतुलन पर आधारित रही हैं। कांग्रेस मानती है कि मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था, रोजगार के अवसर, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और पारदर्शी शासन ही देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाल सकते हैं। बजट सत्र में कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को मजबूती से उठाएगी और जनता की आवाज को संसद तक पहुंचाएगी।

अजीत पवार के निधन पर सैलजा ने जताया शोक

कुमारी सैलजा ने अजीत पवार के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार का सार्वजनिक जीवन समाज और जनसेवा के प्रति समर्पित रहा। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। कुमारी सैलजा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad