अक्टूबर में 21 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें RBI की छुट्टियों का पूरा कैलेंडर

October bank Holidays: अक्टूबर में दशहरा से दिवाली तक त्योहार पड़ने वाले हैं। ऐसे में अगर आप बैंक का कोई काम अगले महीने में टाल रहे हैं, तो पहले एक बार बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर देख लीजिए। Bank holiday in October 2025: नवरात्रि के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो गई है। इस बार […]
Khushi
By : Updated On: 29 Sep 2025 10:32:AM
अक्टूबर में 21 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें RBI की छुट्टियों का पूरा कैलेंडर

October bank Holidays: अक्टूबर में दशहरा से दिवाली तक त्योहार पड़ने वाले हैं। ऐसे में अगर आप बैंक का कोई काम अगले महीने में टाल रहे हैं, तो पहले एक बार बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर देख लीजिए।

Bank holiday in October 2025: नवरात्रि के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो गई है। इस बार दशहरा से लेकर दिवाली तक सारे त्योहार अक्टूबर में पड़ने वाले हैं। ऐसे में अक्टूबर का महीना छुट्टियों से भरा रहने वाला है। अगर आप अगले महीने बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले बैकों की छुट्टियों का कैलेंडर देख लीजिए। अगले महीने बैंकों में बंपर छुट्टियां रहने वाली हैं, इसलिए अपने काम को बैंकों की छुट्टियों के अनुसार ही प्लान करें।

अक्टूबर में 4 रविवार और 2 शनिवार की रहेगी छुट्टी

अक्टूबर 2025 में 5, 12, 19 और 26 तारीख को रविवार की वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 11 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार और 25 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार रहेगा, जिसकी वजह से पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा, देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्थानीय त्योहारों की वजह से 1, 2, 3, 4, 6, 7, 10, 18, 20, 21, 22, 23, 27, 28 और 31 अक्टूबर को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

अक्टूबर में महीने कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

अक्टूबर में बैंक की लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। ऐसा कहें कि आधे से भी ज्यादा दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI के कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर में 21 दिनों तक बैंक रहेंगे। इसमें गांधी जयंती से लेकर दिवाली तक और कुछ राज्यों की छुट्टियां भी शामिल हैं।

अक्टूबर में बैंक भले ही बैंक में 21 दिन छुट्टियां रहे, लेकिन इससे ऑनलाइन होने वाले काम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। डिजिटल लेनदेन 24*7 चलते रहते हैं। आजकल तो बहुत सारे ATM में कैश डिपॉजिट भी हो जाता है। इतना ही नहीं चेक डिपॉजिट मशीन भी बैंक के बाहर लगी रहती है। ऐसे में बैंकिंग सुविधा पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad