Sirsa Road Accident: PRTC की बस ने विधायक केहरवाला की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। उस समय गाड़ी में विधायक के साथ उनके साथी और गनमैन थे।
MLA Shishpal met with an Accident: सिरसा की कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया। सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के साथ घग्गर नदी के ओवरफ्लो से आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करते समय उनकी गाड़ी को एक PRTC बस ने टक्कर मार दी। हालांकि, हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन गाड़ी पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई।

एक्सीडेंट के बाद विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- “मेरे सभी शुभ चिंतकों को मैं अश्वस्त करना चाहता हूं कि गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद मैं और गाड़ी में सवार सभी लोग सकुशल हैं। किसी प्रकार की परेशानी की बात नहीं है। आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

घटना फरमाई गांव के पास हुई। PRTC की बस ने विधायक केहरवाला की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। उस समय गाड़ी में विधायक के साथ उनके साथी और गनमैन थे। टक्कर लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि किसी को चोट नहीं आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गाड़ी को वर्कशॉप में भेज दिया गया। विधायक शीशपाल केहरवाला भी कुमारी सैलजा के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए निकल गए।