दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस को जारी किया नोटिस, जाने पुरा मामला

Notice to Shahrukh Khan’s Red Chillies Entertainment: IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी।
Delhi HC issues notice to Red Chillies Entertainment: दिल्ली उच्च न्यायालय ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अन्य के खिलाफ समीर वानखेड़े की याचिका पर समन (नोटिस) जारी किया है। उच्च न्यायालय ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अन्य को 7 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।
संशोधन के बाद समीर ने दोबारा दायर की थी याचिका
समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी। बीते हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका में संशोधन करने के सुझाव के साथ सुनवाई टाल दी थी, लेकिन ये मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। समीर ने संशोधन के बाद दोबारा याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए अब कोर्ट ने शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स को तलब किया है।
क्या है पूरा मामला
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस वेब सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा उस हिस्से की हो रही है, जिसमें समीर वानखेडे़ जैसे दिखने वाले एक अधिकारी को दिखाया गया है। इसके बाद ये कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज में आर्यन खान ड्रग्स को लीड करने वाले समीन वानखेड़े का मजाक उड़ाया गया है।
वहीं समीर वानखेड़े ने वेब सीरीज बनाने वाली कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ और ‘नेटफ्लिक्स’ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में अब दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े से सख्त सवाल पूछा है। बता दें कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की बैनर तले बनी है।