बरसात की आपदा में हिमाचल के मण्डी को भारी नुकसान, सड़कों को ज्यादा नुकसान

Himachal Pradesh’s Mandi: विभाग के executive engineer विनाकय कश्यप ने कहा कि 2023 की बरसात की तुलना में अबकी बार बरसात से बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।
Heavy Losses in Rainy Season: बरसात की आपदा में मण्डी जिला के पधर उपमण्डल में लोकनिर्माण विभाग को तकरीबन 35 करोड़ रू तक का नुकसान हो चुका है। इसके साथ ही मुख्य सड़क सम्पर्क मार्गों को बहाल करने कार्य युद्ध स्तर जारी है, विभाग के executive engineer विनाकय कश्यप ने कहा कि 2023 की बरसात की तुलना में अबकी बार बरसात से बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।
पधर उमण्डल में लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता इंजीनियर विनायक कश्यप का कहना है कि बरसात के मौसम में पधर उपमण्डल में भारी बारीश से अब तक तकरीबन 35 करोड़ का नुकसान हो चुका है। इस के साथ ही मुख्य सड़क सम्पर्क मांर्गो में भ्यूली से तुंग रोड़, झंटिगरी से बरोट रोड़, मण्डी कमान्द, कटौला बजौरा रोड़ पर बारिश से भारी नुकसान पंहुचा है।
विनायक कश्यप ने कहा कि मण्डी कमान्द, कटौला बजौरा रोड़ पर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। झंटिगरी से बरोट रोड़ पर 100 मीटर हिस्सा पुरी तरह से स्लाईड हो चुका है। जिसे बहाल करने के लिये मशीनरी तैनात की गई है, विभाग की कोशिश है कि इस सड़क मार्ग को 19 तारीख तक बहाल कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा क मुख्य सड़क सम्पर्क मार्गों के अलावा, बड़ा गांव व पदवाण सड़क को भी बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, बरसात की आपदा के दौरान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पुरी तरह से फिल्ड में तैनात रहे जिससे कि भारी आपदा के बीच लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस के साथ ही विनायक कश्यप ने कहा कि 2023 की बरसात की तुलना में इस बार बरसात में ज्यादा नुकसान हुआ है। 2023 की बरसात के दौरान तीन चार बार भारी बारीश हुई थी, लेकिन अबकी बरसात में पिछले तीनों महीनों से लगातार बारीश हो रही है। जमीन में भारी नमी होने कारण लैण्डस्लाईड की घटनायों ज्यादा पेश आ रही हैं। लैंडस्लाइड की वजह से सड़कों का 100 मीटर तक हिस्सा पुरी तरह से तबाह हो गया है, जिससे सड़कों को भारी क्षति पंहुच रही है।