चीन को 7-0 से हराकर 9वीं बार हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, साउथ कोरिया से होगी खिताबी भिड़ंत

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में भारत और चीन के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने 7-0 के बड़े अंतर से जीत हासिल की और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।
India vs China Hockey, Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में भारत और चीन के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में भारत ने 7-0 के बड़े अंतर से जीत हासिल की और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। अब 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया से उसकी खिताबी भिड़ंत होगी।
एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। भारत का सामना 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया से होगा। इससे पहले साउथ कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, मलेशिया और चीन की टीमें सुपर-4 स्टेज में 2-2 मैच हारकर बाहर हो गईं।
अभिषेक ने भारत के लिए किया शानदार प्रदर्शन
भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा गोल अभिषेक ने दागे थे। उन्होंने कुल 2 गोल दागे। इसके अलावा सुखजीत सिंह, राज कुमार पाल, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह और शिलानंद लाकरा ने एक-एक गोल किया। इन खिलाड़ियों ने चीन को इस मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और शानदार जीत दर्ज कर ली। एशिया कप में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया कई देशों को शिकस्त दे चुकी है।
भारत ने चौथे मिनट में दागा था पहला गोल
भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के चौथे मिनट में ही पहला गोल दाग कर अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया था। इसके बाद भारत ने 7वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के बाद दिलप्रीत ने रिबाउंड गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। इस तरह भारत ने पहले क्वार्टर में दो गोल दागे।
इसके बाद टीम इंडिया की ओर से तीसरा गोल 18वें मिनट में किया गया। इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में पांचवां गोल दागा। वहीं अंतिम क्वार्टर में भारत ने पहले ही मिनट में गोल दाग दिया। इसके बाद भारत ने सातवां गोल कर चीन के खिलाड़ियों को पस्त कर दिया।