भारत के अहम फैसले से दिल्ली-काबुल की नई दोस्ती का आगाज, काबुल में दोबारा दूतावास खोलने का ऐलान

Amir Khan Muttaqi India Visit: आमिर खान मुताकी अफगानिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं, जो तालिबान शासन में नई दिल्ली आए हैं। मुताकी से मुलाकात में एस जयशंकर ने काबुल में दूतावास खोलने की बात कही है। India’s Embassy in Kabul: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर है। इस दौरान उनकी […]
Khushi
By : Updated On: 10 Oct 2025 14:06:PM
भारत के अहम फैसले से दिल्ली-काबुल की नई दोस्ती का आगाज, काबुल में दोबारा दूतावास खोलने का ऐलान

Amir Khan Muttaqi India Visit: आमिर खान मुताकी अफगानिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं, जो तालिबान शासन में नई दिल्ली आए हैं। मुताकी से मुलाकात में एस जयशंकर ने काबुल में दूतावास खोलने की बात कही है।

India’s Embassy in Kabul: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर है। इस दौरान उनकी भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ बैठक हुई है। यह यात्रा अफगानिस्तान में अशरफ गनी सरकार के पतन के 4 साल बाद भारत और तालिबान शासन के बीच उच्च-स्तरीय संपर्क का सबसे बड़ा संकेत मानी जा रही है। बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा कि आपकी यात्रा भारत-अफगानिस्तान संबंधों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

तालिबान के विदेश मंत्री के साथ बातचीत में एस जयशंंकर ने कहा, “आपकी यह यात्रा भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। भारत, अफगान लोगों का शुभचिंतक होने के नाते, आपके विकास में गहरी रुचि रखता है। आज मैं यह दोहराना चाहता हूं कि अफगानिस्तान में चल रहे भारत के कई प्रोजेक्ट्स के जरिए हमारी पुरानी साझेदारी फिर से मजबूत हो रही है।”

जयशंकर ने आगे कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सुरक्षा चिंताओं को समझने के लिए हम आपके आभारी हैं। भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अफगानिस्तान के लोगों की स्वतंत्रता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

भारत अफगानिस्तान के विकास में क्या योगदान देगा?

भारत ने अपनी पुरानी और लंबी साझेदारी को फिर दोहराया. दोनों देशों ने पूरी हो चुकी परियोजनाओं के रखरखाव, अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और नई प्राथमिकताओं पर मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की। साथ ही, जयशंकर ने अफगानिस्तान के लिए 6 नई स्वास्थ्य परियोजनाओं की घोषणा की। भारत 20 एम्बुलेंस, जिनमें से 5 प्रतीकात्मक रूप से सौंपी गईं, MRI और CT स्कैन मशीनें, टीके और कैंसर की दवाएं भी देगा। साथ ही नशा मुक्ति सामग्री की सप्लाई जारी रखी जाएगी।

बैठक में मुताकी ने क्या-क्या कहा है?

जयशंकर के साथ बैठक में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुताकी ने कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा रहा है। हम भारत के खिलाफ किसी भी साजिश को होने नहीं देंगे। दोनों देश के बीच क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को लेकर भी बात हुई है।

मुताकी तालिबान शासन के पहले विदेश मंत्री हैं, जो नई दिल्ली के दौरे पर आए हैं। नई दिल्ली आने से पहले मुताकी ने तालिबान लीडर अखुंजदा से मुलाकात की थी।

4 साल पहले बंद किया था दूतावास कार्यालय

गौरतलब है कि चार साल पहले तालिबान और तत्कालीन अफगान सरकार के बीच लड़ाई के बीच काबुल स्थित दूतावास का दर्जा कम कर दिया गया था। साथ छोटे शहरों में वाणिज्य दूतावास कार्यालय बंद कर दिए गए थे। इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अफगान समकक्ष आमिर खान मुत्ताकी के से कहा कि अफगानिस्तान के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल कर दिए हैं और काबुल स्थित अपने ‘तकनीकी मिशन’ को ‘पूर्ण दूतावास’ का दर्जा देगा।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad