रिंकू सिंह की जान को खतरा? दाऊद की डी-कंपनी ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, आरोपी को वेस्टइंडीज से लाई पुलिस

Rinku Singh Threat: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहीम की डी-कंपनी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है। रिंकू सिंह ने फिरौती मांगने वाले की पहचान मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद के रूप में हुई है। Rinku Singh Underworld Threat: भारत के होनहार क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बार फिर काफी चर्चाओं […]
Amritpal Singh
By : Updated On: 09 Oct 2025 12:17:PM
रिंकू सिंह की जान को खतरा? दाऊद की डी-कंपनी ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, आरोपी को वेस्टइंडीज से लाई पुलिस

Rinku Singh Threat: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहीम की डी-कंपनी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है। रिंकू सिंह ने फिरौती मांगने वाले की पहचान मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद के रूप में हुई है।

Rinku Singh Underworld Threat: भारत के होनहार क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बार फिर काफी चर्चाओं में आ गए हैं। रिंकू को अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी भरे मैसेज मिले। जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में इसका खुलासा किया है। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वेस्टइंडीज से भेजी थी धमकी

रिंकू सिंह को धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमे से एक ने धमकी देने की बात कबूल कर ली है। हैरानी की बात है कि फिरौती मांगने वाले दोनों आरोपी वेस्टइंडीज के हैं और उन्हें वहीं गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के नाम मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद है। वेस्टइंडीज ने दोनों आरोपियों को भारत को सौंप दिया है। पूछताछ में एक आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने धमकी देने के लिए ‘डी-कंपनी’ का नाम लिया था। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे इस मामले में और जानकारी मिल सके।

आरोपी की पहचान

रिंकू सिंह ने फिरौती मांगने वाले की पहचान मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद के रूप में हुई है। दोनों को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि दोनों आरोपियों का नाम पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के एवज में पुलिस ने गिरफ्त में लिया था।

दोनों आरोपियों में से एक ने बताया कि उन्होंने रिंकू सिंह को भी कॉल कर उनसे फिरौती मांगी थी। पुलिस की जांच में पता चला कि जीशान सिद्दीकी को 19 से 21 अप्रैल के बीच धमकी भरे मेल आए थे।जबकि रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल के बीच फिरौती को लेकर 3 बार धमकी मैसेज भेजे गए।

क्रिकेटर की नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये

बता दें कि भारत के युवा क्रिकेटर की नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसमें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल फीस और ब्रांड प्रमोशन व विज्ञापन से आने वाला पैसा शामिल है। रिंकू सिंह ने अब तक 36 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad