Gurugram Police: गुरुग्राम में एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। सेक्टर 37 सी स्थित एक सोसाइटी में हुई यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Case of Hanging a Person in Gurugram: गुरुग्राम में एक बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर की दबंगई सामने आई है। उसने एक मजदूर को बिल्डिंग के बेसमेंट में ही पैरों में रस्सी बांधकर लोहे के पाइप पर उल्टा लटका दिया। इसके बाद उसे डंडों से पीटा गया। इस दौरान मजदूर हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उन्हें तरस नहीं आया।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब किसी ने इसका VIDEO बनाकर वायरल कर दिया। इसमें दावा किया जा रहा है कि जिस कॉन्ट्रेक्टर पर आरोप लग रहे हैं, वह एक मंत्री का करीबी है। इस वजह से पहले जब मजदूर ने पुलिस को शिकायत दी तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए सेक्टर-10 थाने में केस दर्ज कर लिया। इसके बाद वीडियो में दिख रहे 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक मध्य प्रदेश, एक पंजाब और दो हरियाणा के रहने वाले है
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति राजस्थान का निवासी है, जो एक निर्माणाधीन साइट पर जेसीबी ड्राइवर था। बिजली के तार चोरी करने का उस पर आरोप लगा था, जिसकी वजह से उसका टॉर्चर किया गया।