
भिवानी, 10 जुलाई : कजाकिस्तान में 30 जून से 6 जुलाई तक आयोजित वल्र्ड बाक्सिंग कप में रजत पदक विजेता महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा का भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। पूजा बोहरा के विजय जुलूस काफिले को रोहतक गेट से लेकर विकास नगर स्थित उनके निवास स्थान तक लाया गया। पूजा बोहरा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच भीम अवार्डी संजय श्योराण को दिया।

इसम मौके पर कैप्टन हवासिंह बाक्सिंग अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि पूजा बोहरा अब कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलंपिक खेलों की तैयारियों में जुट जाएंगी। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष डॉ.एलबी गुप्ता ने पूजा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि अकादमी की महिला मुक्केबाज नुपूर श्योराण ने स्वर्ण, पूजा बोहरा ने रजत पदक प्राप्त किया है।

वही पदक विजेता पूजा बोहरा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच भीम अवॉर्डी संजय श्योराण और परिवार को दिया। पूजा बोहरा ने कहा कि वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में काफी टफ मुकाबले थे। पहला मुकाबला होस्ट टीम कजाकिस्तान के साथ था। उसकी एक घबराहट रहती है। लेकिन उसके खिलाफ अच्छा खेलते हुए 4-1 से बाउट जीती। वहीं सेमिफाइनल मुकाबला 4 बार की वर्ल्ड मेडलिस्ट के साथ हुआ। उनको भी बेहतर खेलते हुए हराकर मुकाबला जीता।