Parliament Session: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस आज भी जारी है। गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित किया। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की थी। आज राज्यसभा में भी 16 घंटे की लंबी चर्चा की शुरुआत होगी।
Amit Shah in Lok Sabha on Operation Sindoor: लोकसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पाकिस्तान द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि कल (28 जुलाई) से सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों की चर्चा चल रही है। इस पर मुक्त चिंतन होना चाहिए। आगे घटना न हो, इस पर भी चिंतन होना चाहिए। मैं पूरे देश को ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी देना चाहता हूं।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान ऑपरेशन महादेव के बारे में बताया और कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के हमलावर कल ढेर कर दिए गए हैं। सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था। लश्कर का आतंकी था। उन्होंने कहा कि बैसरन में जिन्होंने निर्दोष लोगों का खून बहाया था, वे तीनों आतंकी कल ऑपरेशन महादेव में मारे गए। लश्कर का अटकी था। तीनों आतंकी सुलेमान, अफगान और जिबरा लश्कर के आतंकी थे, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे और तीनों मारे गए।
आतंकियों के शवों की पहचान कराई गई
संसद ने शाह ने कहा- जब आतंकियों के शव श्रीनगर आए, उनकी पहचान कराई गई। तीन लोगों ने पहचाना। हम लोगों ने इस पर भी भरोसा नहीं किया, कोई जल्दबाजी नहीं की। घटनास्थल से जो कारतूस मिले, उसका FSL कराकर रखा था। जब कल आतंकी मारे गए। इनके पास एक अमेरिकन और दो AK-47 राइफलें मिलीं। कारतूस भी मिले। इन्हें चंडीगढ़ भेजा गया। मिलान होने पर तय हो गया कि इन्हीं राइफलों से पहलगाम हमले को अंजाम दिया गया था।
आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हों
अमित शाह ने कहा, ”मुझे लगा जब यह सूचना पक्ष और विपक्ष के लोग सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे, लेकिन इनके (विपक्ष) के चेहरे पर स्याही पड़ गई। आतंकवादी मारे गए, क्या इस बात से खुशी नहीं है। आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी नहीं हों।’
आतंकियों को पनाह देने वाले भी गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एनआईए ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना खिलाने वालों को हिरासत में लिया गया। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई। आतंकी हमले के कारतूसों की एफएसएल रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी। कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और एफएसएल रिपोर्ट से उनका मिलान किया गया। कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था।”
6 दिन की शादी वाली बच्ची विधवा होकर मेरे सामने खड़ी थी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.” गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6 दिन की शादी वाली बच्ची विधवा होकर मेरे सामने खड़ी थी. वो दृश्य मैं कभी नहीं भूल सकता।