दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा! Indigo फ्लाइट में पावर बैंक में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Delhi Airport: दिल्ली से दीमापुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2107 में उड़ान के दौरान एक यात्री के पावर बैंक में अचानक आग लग गई। समय रहते कार्रवाई होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। Fire on Indigo Flight: दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को दीमापुर जाने वाले इंडिगो विमान को टैक्सी करते वक्त एक […]
Amritpal Singh
By : Updated On: 20 Oct 2025 12:16:PM
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा! Indigo फ्लाइट में पावर बैंक में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Delhi Airport: दिल्ली से दीमापुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2107 में उड़ान के दौरान एक यात्री के पावर बैंक में अचानक आग लग गई। समय रहते कार्रवाई होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Fire on Indigo Flight: दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को दीमापुर जाने वाले इंडिगो विमान को टैक्सी करते वक्त एक यात्री के पावर बैंक में आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि आग को चालक दल के सदस्यों ने बुझा दिया। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

एयरलाइन ने कहा कि 19 अक्टूबर को दिल्ली से नगालैंड के दीमापुर जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 2107 में सीट के पीछे के कवर में रखे एक यात्री के निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में मामूली आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि विमान जब एयरपोर्ट पर टैक्सिंग (विमान के रनवे पर जाने की प्रक्रिया) कर रहा था, तभी पावर बैंक में आग लग गई।

आग पर पाया काबू

बयान में कहा गया, चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थिति को शीघ्रता और तत्परता से संभाला तथा घटना को कुछ ही सेकंड में नियंत्रित कर लिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, एयरबस ए320 नियो विमान से संचालित उड़ान संख्या एआई2107 ने दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर दो बजकर 33 बजे उड़ान भरी और शाम 4 बजकर 45 बजे दीमापुर (नगालैंड) में उतरी। विमान को दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 12:25 बजे उड़ान भरनी थी।

लिथियम बैटरी में लगी आग

उड़ान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं था। इस हफ़्ते की शुरुआत में, एयर चाइना के एक विमान के ऊपरी डिब्बे में रखी लिथियम बैटरी में आग लग गई। खबरों के अनुसार, यह विमान हांग्जो से सियोल जा रहा था।

इंडिगो ने क्या बयान जारी किया?

इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान जारी कर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ्लाइट दिल्ली से दीमापुर, नागालैंड के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के दौरान, एक यात्री की सीट के पीछे रखे पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में मामूली आग लग गई। इस वजह से, विमान को तुरंत दिल्ली वापस बुलाना पड़ा। यह घटना हवाई यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर चिंता बढ़ाती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई जहाज में अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad