Operation Sindoor Discussion: लोकसभा के बाद आज मंगलवार को राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होगी। इस चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी,राजनाथ सिंह और एस जयशंकर की शामिल होने की उम्मीद है।
Operation Sindoor Discussion in Rajya Sabha: मानसून सत्र 2025 में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है और आज लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी मुद्दे पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 25 घंटे का समय तय किया है। आज लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी चर्चा में हिस्सा लेंगे। आज ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बोल सकते हैं।
शाम को प्रधानमंत्री मोदी मुद्दे पर क्लोजिंग स्पीच दे सकते हैं।
बता दें कि बीते दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बहस की शुरुआत की थी। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने बहस की शुरुआत की थी। केंद्र की तरफ से राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, अनुराग ठाकुर, JDU सांसद ललन सिंह सहित कई नेताओं ने सरकार का पक्ष रखा।
ट्रम्प के दावों पर विदेश मंत्री ने दिया जवाब
सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावों पर विदेश मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और PM मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई। न ही, भारत की अमेरिका से व्यापार पर चर्चा हुई।
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान व पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों से नष्ट किया गया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी लोकसभा में अपने संबोधन में इस ऑपरेशन के लिए भारत को मिले अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सहानुभूति पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि भारत की कूटनीतिक कोशिशों ने दुनिया को इस कार्रवाई की जरूरत और औचित्य को समझाने में मदद की।
मोदी ने की राजनाथ और जयशंकर की तारीफ
बाद में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पोस्ट कर राजनाथ सिंह और जयशंकर के भाषण की सराहना की और उन्हें “प्रभावशाली” बताया। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी और पेशेवर रवैये की तारीफ करते हुए कहा,” दोनों के भाषण में नए भारत की ताकत और दृढ़ता झलकती है।” राज्य सभा में होने वाली इस चर्चा से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कार्यान्वयन और इसके प्रभावों पर और प्रकाश पड़ने की उम्मीद है।