रफ़्तार के शौकीनों के लिए रैली ऑफ़ हिमालया का हुआ आगाज, देश के 140 प्रतिभागी दिखा रहे अपना दम

Manali, Himachal Pradesh: तीन दिवसीय इस रैली मे देश भर के करीब 140 के करीब प्रतिभागी अपना दम दिखाएंगे। जिसमे 137 के करीब पुरुष और 3 महिलाएं भी भाग ले रही है। Rally of Himalayas: हिमाचल प्रदेश के मनाली मे रफ़्तार के शौकीन के लिए रैली ऑफ़ हिमालया का आगाज हो गया है। मनाली विधानसभा […]
Khushi
By : Updated On: 10 Oct 2025 13:53:PM
रफ़्तार के शौकीनों के लिए रैली ऑफ़ हिमालया का हुआ आगाज, देश के 140 प्रतिभागी दिखा रहे अपना दम

Manali, Himachal Pradesh: तीन दिवसीय इस रैली मे देश भर के करीब 140 के करीब प्रतिभागी अपना दम दिखाएंगे। जिसमे 137 के करीब पुरुष और 3 महिलाएं भी भाग ले रही है।

Rally of Himalayas: हिमाचल प्रदेश के मनाली मे रफ़्तार के शौकीन के लिए रैली ऑफ़ हिमालया का आगाज हो गया है। मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गॉड ने 15 मील में फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया। तीन दिवसीय इस रैली मे देश भर के करीब 140 के करीब प्रतिभागी अपना दम दिखाएंगे। जिसमे 137 के करीब पुरुष और 3 महिलाएं भी भाग ले रही है।

इस दौरान रैली ऑफ़ हिमालय के आयोजक सुरेश राणा ने बताया कि मनाली मे आयोजित हो रही इस रैली का मुख्य उद्देश्य मनाली के पर्यटन को बढ़ावा देना, सडक सुरक्षा व ट्रैफ़िक नियमों का पालन करना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना व मोटर्स स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है।

उन्होनें कहा कि पिछले पांच वर्षों से वह इस रैली का आयोजन करते आए है। इस वर्ष यह इसका यह पांचवा संस्करण है।उन्होंने कहा कि इस रैली मे गाड़ियों की 6 कैटिगरी और जबकि बाइक मे 16 कैटिगरी मे आयोजित की जा रही है। पहले दिन यह रैली मनाली के कोठी से आरम्भ होकर मढ़ी पहुंचेगी और उसके पश्चात मढ़ी से वापस कोठी पहुंचेगी और वहां पर इसका सम्मापन होगा।

यह रैली 40 किलोमीटर कि होंगी। जबकि दूसरे और तीसरे दिन कि प्रतियोगिता मौसम पर निर्भर रहेगी। वंही फ्लैग ऑफ़ सेरेमनी में पहुंचे मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मनाली में पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा की रैली ऑफ़ हिमालय के आयोजक सुरेश राणा ने स्वयं भी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। और बड़ी खुशी होती है इस तरह के इवेंट्स करके वह जो हमारा लोकल यूथ है उन्हें भी मोटिवेट कर रहे हैं। उन्होंने आयोजको को इस रैली के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad