आज धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है: कुमारी सैलजा

चंडीगढ़, 29 दिसंबर। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हमेशा देश के गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग के साथ खड़ी रही है। पर आज धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है, […]
Khushi
By : Updated On: 29 Dec 2025 13:08:PM
आज धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है: कुमारी सैलजा
Congress MP Kumari Selja

चंडीगढ़, 29 दिसंबर। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हमेशा देश के गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग के साथ खड़ी रही है। पर आज धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है, संविधान को खत्म करने की साजिश की जा रही है पर कांग्रेस लोगों के हकों और संविधान की रक्षा के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी। कांग्रेस की विचारधारा ही देश को जोड़ने वाली शक्ति है और इसी रास्ते पर चलकर ही भारत को मजबूत, समावेशी और न्यायपूर्ण बनाया जा सकता है।

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने देश को आज़ादी दिलाई और संविधान के माध्यम से हर नागरिक को समान अधिकार दिए। सांसद ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान देश की आत्मा है और आज उसे कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसे समय में कांग्रेस का दायित्व और बढ़ जाता है कि वह संविधान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करे।

कुमारी सैलजा ने विशेष रूप से ग्रामीण गरीब और मजदूर वर्ग की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर किया जा रहा है। मनरेगा ने ग्रामीण भारत को रोजगार देने के साथ-साथ पलायन रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण यह योजना लगातार प्रभावित हो रही है। बजट में कटौती और काम के दिनों में कमी से गरीब परिवारों की आजीविका पर सीधा असर पड़ रहा है।

सांसद कुमारी सैलजा ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अरावली सिर्फ पहाड़ नहीं, बल्कि पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र में बढ़ता खनन और पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय है, जिस पर सरकार को तुरंत सख्त कदम उठाने चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी पूरी मजबूती से जनता की आवाज़ उठाती रहेगी।

चाहे अरावली बचाने का जन आंदोलन हो, मनरेगा को मजबूत करने की मांग हो या संविधान की रक्षा कांग्रेस हर मोर्चे पर संघर्ष करती रहेगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही देश को जोड़ने वाली शक्ति है और इसी रास्ते पर चलकर ही भारत को मजबूत, समावेशी और न्यायपूर्ण बनाया जा सकता है।

उन्नाव रेप पीड़िता मामले पर निशाना साधते हु कुमारी सैलजा ने कहा कि जगह-जगह यह काम हुए हैं। कई राज्यों में यह काम हुए हैं, उत्तराखंड में अंकिता केस हुआ। हर जगह देखा होगा, न्याय दिलाने की बजाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का खोखला नारा लोगों पर न थोपा जाए, असल में न्याय दिलाया जाए। खास तौर पर उदाहरण के तौर पर इनको बीजेपी सरकार को आगे बढऩा चाहिए। जब इनके बड़े-बड़े लोग ऐसे केसों में सम्मिलित होते हैं, लेकिन इस मामले में पीडि़त परिवार ने जांच अधिकारी के खिलाफ उंगली उठाई है। सरकार इनकी, लोग इनके, दोषी इनके तो ऐसे में बीजेपी इन लोगों को बचाने की कोशिश करती हैं और इन लोगों की सच्चाई सामने आ जाती हैं। न्याय के लिए हर तरह का प्रयास होना चाहिए। भाजपा सरकार जहां-जहां पर है उनके राज्य में ऐसा होता रहा है। चाहे हाथरस रहा हो उन्नाव रहा हो हर जगह देखा गया है। भाजपा अपने लोगों को बचाने का काम करती है।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad