मोरनी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी थार, एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
Panchkula accident: हरियाणा के पंचकूला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मोरनी में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पर्यटकों से भरी एक थार गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि थार में सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उसकी पहचान पंचकूला के सेक्टर 15 निवासी अभिषेक के तौर पर हुई है। इस हादसे में ललित, आयुष, विवेक घायल हुए हैं।घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। खाई से घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कार्रवाई में लगी है।