Ganja smuggler arrested in Pinjore: पुलिस ने आरोपी से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में NDPS एक्ट की धारा 20(B)(II)B के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Anti Narcotics Cell Panchkula: पंचकूला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने पिंजौर क्षेत्र से गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशा बरामद किया है।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार का रहने वाला एक युवक बद्दी में किराये पर रहता है और गांजा बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज प्रवीण कुमार की अगुवाई में टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नवा नगर टी-प्वाइंट, पिंजौर पर दबिश दी और युवक को मौके पर ही काबू कर लिया। मामले की जांच एएसआई प्रदीप द्वारा की जा रही है।
आरोपी से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद
गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित कुमार पुत्र पप्पु, निवासी जिला जमुई, बिहार हाल किरायेदार गोल मार्किट, बद्दी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B)(II)B के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गांजा हरिद्वार से लाकर बद्दी और पिंजौर क्षेत्र में सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लाई नेटवर्क के मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।