Delhi Metro Fare: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 8 साल बाद मेट्रो यात्रियों को झटका देते हुए किराए में 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह संशोधित किराया आज, 25 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है।
Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 8 साल बाद मेट्रो यात्रियों की जेब को हल्का झटका दिया है। DMRC ने आज से किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह संशोधित किराया आज, 25 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है। इसकी जानकारी DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर दी।
कितना बढ़ा मेट्रो का किराया
दिल्ली मेट्रो में किराए की बढ़ोतरी यात्रा की दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक की गई है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए यह बढ़ोतरी 5 रुपये तक है। DMRC के अनुसार, आज से न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम 64 रुपये हो गया है, इससे पहले न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये था।
अब कितना लगेगा चार्ज
DMRC ने पोस्ट किया कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। यह बढ़ोतरी न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर केवल 1 से 4 रुपये तक है (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपये तक)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) नए किराए के अनुसार, सामान्य दिनों में 0 से 2 किलोमीटर की दूरी तय करने पर अब 10 के बजाय 11 रुपये देने होंगे, जबकि 2 से 5 किलोमीटर के लिए 21 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर के लिए 32 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 43 रुपये और 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए 54 रुपये किराया देना होगा। वहीं, 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा का अधिकतम किराया 64 रुपये तय किया गया है।
क्यों लिया गया फैसला?
डीएमआरसी ने बताया कि किराए में यह बढ़ोतरी ऑपरेशन लागत और सेवा गुणवत्ता बनाए रखने के लिए की गई है। बढ़ती महंगाई और रखरखाव खर्च के चलते यह कदम उठाना जरूरी हो गया था।
देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क
बता दें कि देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क होने के नाते दिल्ली मेट्रो को दिल्लीवासियों की लाइफ लाइन माना जाता है। 394 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ, दिल्ली मेट्रो (DMRC) 12 कॉरिडोर (नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित) पर 289 स्टेशनों को कवर करती है।