Shreyas Iyer: टीम इंडिया से लगातार बाहर किए जाने पर श्रेयस अय्यर ने अपने दिल की बात कही है। उन्होंने माना कि जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों और फिर भी चयन न हो तो निराशा होती है।
Shreyas Iyer out of Asia Cup Team: भारत के सीनियर बैटर श्रेयस अय्यर ने एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। अय्यर ने एक इंटरव्यू में खुलासा कर कहा कि ये काफी निराशाजनक होता है जब आपको ये पता चलता है कि आपकी टीम में जगह नहीं बनती है। लेकिन इससे ऐसा नहीं है कि मैं अपने साथी खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं करूंगा। अय्यर ने अंत में यही कहा कि, गोल हमेशा टीम की सफलता होती है।
क्या बोले श्रेयस अय्यर?
स्टार इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल ही में टीम से बाहर होने पर खिलाड़ियों के मानसिक चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अक्सर निराशा का कारण खुद पर विश्वास और कड़ी मेहनत होती है। अय्यर को आगामी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर ने iQOO इंडिया पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ‘तब फ्रस्ट्रेटिंग होता है जब आपको पता हो कि आप टीम में और प्लेइंग इलेवन में होने के लायक हैं। उस समय यह फ्रस्ट्रेटिंग होता है।’
श्रेयस अय्ययर का मानना है कि मौका मिले या न मिले, अपना काम ईमानदारी से करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा- भले ही आपको मौका न मिले, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपना काम ईमानदारी से करें। ऐसा नहीं है कि आप यह तभी करते हैं जब कोई देख रहा होता है। यहां तक कि जब कोई नहीं देख रहा होता है तब भी आपको अपना काम करते रहना होगा।
एशिया कप टीम से बाहर हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर को हाल ही में एशिया कप 2025 से टीम बाहर कर दिया गया। 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। आईपीएल 2025 में बल्ले से गदर मचाने के बावजूद भी अय्यर को नहीं चुना गया। अय्यर ने आईपीएल में 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 600 से ज्यादा रन ठोके थे। इसका नतीजा ये रहा था कि पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कहा कि, फिलहाल अय्यर की टीम में जगह नहीं बनती है।
इंडिया ‘ए’ स्क्वॉड
श्रेेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सूथार, यश ठाकुर, केएल राहुल* और मोहम्मद सिराज।